#Taliban terrorists hideouts were targeted by #AAF in Zherai district of #Kandahar province yesterday. Tens of #terrorists were killed and wounded as result of the #airstrike. pic.twitter.com/mM1uVyeXMu
— Ministry of Defense, Afghanistan (@MoDAfghanistan) August 1, 2021
अफ़्घानिस्तान : सशस्त्र बलों की एयर स्ट्राइक में 254 तालिबानी आतंकियों की मौत
By Loktej
On
6 महीनों में पिछले साल के मुक़ाबले मारे गए नागरिकों की संख्या में हुआ 47 प्रतिशत का इजाफा
पिछले कई समय से चल रही अफघान सुरक्षा दलों और तालिबान के बीच की जंग में अफघानी एयरफोर्स ने एक बड़ी कार्यवाही की है। एयर फोर्स द्वारा की गई विभिन्न कार्यवाही में 254 तालिबानी आतंकियों की मौत हुई है, जबकि और भी 97 आतंकियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। अफघान एयर फोर्स द्वारा काबुल, कंधार, हेरात, हेलमंद और गजनी सहित 13 स्थलों पर एयर स्ट्राइक की गई थी।
सेना द्वारा की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। हवाई हमले में विस्फोटक ले जा रही एक गाड़ी को भी उड़ा दिया गया है। कंधार के एक इलाके में तालिबानी बंकर को भी उड़ा दिया गया था। जिसमें 10 आतंकियों की मौत हो गई थी। बता दे की अमेरिकी सेना के वापिस जाने के बाद से ही तालिबानों द्वारा अफघानिस्तान पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। जिसे रोकने के लिए अब सेना द्वारा एयर फोर्स का इस्तेमाल किया गया था।
बता दे की पिछले कई समय से तालिबानों द्वारा प्रजा पर कत्ले आम और अत्याचार किया जा रहा है। साल के पहले ही 6 महीनों में मृत्यु को प्राप्त हुये और घायल हुये नागरिकों की संख्या में 47 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
Tags: Afghanistan