ईद की नमाज के दौरान अफगान राष्ट्रपति महल के पास रॉकेट उतरे

ईद की नमाज के दौरान अफगान राष्ट्रपति महल के पास रॉकेट उतरे

राष्ट्रपति और दूसरे वरिष्ठ नेता तथा अधिकारी ईद की नमाज कर रहे थे अदा

काबुल, (आईएएनएस)| ईद की नमाज के दौरान मंगलवार को अफगान प्रेसिडेंशियल पैलेस के पास तीन राकेट गिरे। जब ये हमला हुआ तक राष्ट्रपति अशरफ गनी और दूसरे वरिष्ठ नेता और अधिकारी ईद की नमाज अदा कर रहे थे। टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉकेट तब उतरे जब उन्होंने ईद की नमाज शुरू की।
राष्ट्रपति भवन के बिलकुल नजदीक हुये इस हमले के बाद से पूरे देश में हलचल मची हुई है। लोगों का मानना है कि इस हमले का मुख्य निशान राष्ट्रपति अशरफ गनी थे। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बकरी ईद की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुये थे और सभी काबुल के एक मैदान में जमा हुये थे। जहां एक के बाद एक रॉकेट गिरे थे। 
हालांकि अभी तक इस हमले में अब तक कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दे कि अफ़्घानिस्तान में तालिबानी और सुरक्षा बलों के घर्षण के बीच भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी कि मौत हुई थी। जो कि न्यूज एजंसी रायटर्स के लिए काम करते थे।