Video by national TV shows the moment rockets landed near the Presidential Palace during Eid prayers this morning. pic.twitter.com/WmEniyfLfM
— TOLOnews (@TOLOnews) July 20, 2021
ईद की नमाज के दौरान अफगान राष्ट्रपति महल के पास रॉकेट उतरे
By Loktej
On
राष्ट्रपति और दूसरे वरिष्ठ नेता तथा अधिकारी ईद की नमाज कर रहे थे अदा
काबुल, (आईएएनएस)| ईद की नमाज के दौरान मंगलवार को अफगान प्रेसिडेंशियल पैलेस के पास तीन राकेट गिरे। जब ये हमला हुआ तक राष्ट्रपति अशरफ गनी और दूसरे वरिष्ठ नेता और अधिकारी ईद की नमाज अदा कर रहे थे। टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉकेट तब उतरे जब उन्होंने ईद की नमाज शुरू की।
राष्ट्रपति भवन के बिलकुल नजदीक हुये इस हमले के बाद से पूरे देश में हलचल मची हुई है। लोगों का मानना है कि इस हमले का मुख्य निशान राष्ट्रपति अशरफ गनी थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बकरी ईद की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुये थे और सभी काबुल के एक मैदान में जमा हुये थे। जहां एक के बाद एक रॉकेट गिरे थे।
हालांकि अभी तक इस हमले में अब तक कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दे कि अफ़्घानिस्तान में तालिबानी और सुरक्षा बलों के घर्षण के बीच भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी कि मौत हुई थी। जो कि न्यूज एजंसी रायटर्स के लिए काम करते थे।
Tags: Afghanistan