RUSSIA PLANE CRASH: Wreckage from a plane that went missing Tuesday in Russia's Far East region of Kamchatka was found around three miles away from a runway at an airport on the coast where it was supposed to land, officials said. https://t.co/33JTqEjcmi
— WPLG Local 10 News (@WPLGLocal10) July 6, 2021
रूस : गायब हुये विमान का मलबा मिला, विमान में सवार सभी 28 लोगों की गई जान
By Loktej
On
स्थानीय सरकार के प्रमुख भी सवार थे विमान में, लैंड होने के 10 किलोमीटर पहले ही टूट गया था संपर्क
पिछले मंगलवार को रूस के पूर्वी क्षेत्र कमचात्का से लापता हुये विमान का मलबा मिल आया है। विमान का मलबा जहां उसकी लैंडिंग होने वाली थी उस हवाईअड्डे से पाँच किलोमीटर दूर ओखोत्स्क समुद्र तट पर से मिल आया है। विमान पेत्रोंपावलोव्स्क से पलाना शहर के लिए निकला था। विमान में 22 यात्री और क्रू मेंबर्स का 6 लोगों का सदस्य था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एंतोनोव एएन-26 विमान लैंड होने के पहले ही रडार पर से गायब हो गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान का मुख्य हिस्सा समुद्र तट के पास जमीन पर मिला था। इसके अलावा उसका बाकी का टूटा-फूटा हिस्सा नजदीक में ही मिल आया था। कंपनी के निदेश ने कहा कि विमान 1982 से सेवा में था और उड़ान के पहले उसमें कोई भी टेक्निकल समस्या नहीं थी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जांच शुरू की गई है। कमचात्का एविएशन के उप निदेशक ने कहा कि एक चट्टान से टकराने के कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। विमान लैंड होने वाला था उससे 10 किलोमीटर पहले ही उससे संपर्क टूट गया था। विमान में पलाना कि स्थानीय सरकार के प्रमुख ओल्गा मोखिरेवा भी सवार थे। फिलहाल जो खबर सामने है उसके अनुसार, विमान में सवार सभी 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
Tags: Russia