बांग्लादेश के इस मौलवी को रास नहीं आई फेसबुक की ‘हा हा’ इमोजी, कही ये बात

बांग्लादेश के इस मौलवी को रास नहीं आई फेसबुक की ‘हा हा’ इमोजी, कही ये बात

फेसबुक की 'हा हा' इमोजी मुस्लिमों के लिए हराम होने का फतवा जाहीर किया

बांग्लादेश के मुस्लिम धर्मगुरु और चर्चित मौलाना ने फेसबुक के 'हा हा' इमोजी के खिलाफ एक अजीब फतवा जारी किया है। कुछ ही समय पहले मौलाना अहमदुल्ला ने एक 3 मिनट का वीडियो पोस्ट किया था। मौलाना ने फेसबुक पर लोगों का मज़ाक उड़ाने वाले इमोजी के लिए एक चर्चा की थी। इसके बाद ही उन्होंने एक फतवा जारी किया था और साथ ही यह इमोजी मुस्लिमों के लिए किस तरह 'हराम' है उसकी भी जानकारी दी थी। 
अहमदुल्ला ने कहा की आजकल फेसबुक में हाहा इमोजी के इस्तेमाल का इस्तेमाल लोग एक दूसरे की मज़ाक उड़ाने के लिए कर रहे है। अपने वीडियो में उन्होंने कहा की की यदि फेसबुक पर किसी का कटाक्ष करने के लिए, उपहास करने के लिए 'हा हा' इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है। जो की इस्लाम में पूरी तरह से हराम है। इसलिए वह अल्लाह की तरफ से उन्हें विनंती कर रहे है की इस काम से बचना चाहिए। किसी की भी मज़ाक करने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
बता दे की मौलाना अहमदुल्ला के फेसबुक और युट्यूब के ऊपर 30 लाख से भी अधिक फोलोवर है।