भयंकर महंगाई से झुझ रहा नॉर्थ कोरिया, 1 किलो केले की कीमत 3300 रुपए
By Loktej
On
पिछले साल आए तूफान के कारण आई खाद्य सामग्रियों के उत्पादन में कमी बना महंगाई का मुख्य कारण
तानशाह किम जोंग का देश उत्तर कोरिया इस समय भयंकर महंगाई से झुझ रहा है। देश में जीवननिर्वाह की जरूरी चीजों की भी काफी तंगी हो रही है। पार्टी की एक सेंट्रल मीटिंग में खुद तानाशाह ने परिस्थिति को काफी तंग बताया।
किम जोग ने कहा की देश में खाद्य चीजों की कमी की परेशानी काफी ज्यादा है। पिछले साल आए तूफान की वजह से कृषि उत्पादक जरूरी उत्पाद करने में सफल नहीं रहे। जिसके चलते यह भयंकर परिस्थिति मौजूद हुई। किम ने इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस परिस्थिति से निपटने के लिए कार्य करने के लिए कहा है। यूएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल कोरिया में 8,60,000 टन खाद्य सामग्री की कमी है।
बता दे कि खाद्य सामग्री की भयंकर कमी के कारण उतार कोरिया में खाने की चीजों की कीमत भी आसमान पर पहुँच गई है। देश में एक किलो केले $45 (लगभग 3335 रुपए), एक ब्लैक टी का पैकेट $70 (लगभग 5190 रुपए) और एक पैकेट कॉफी $100 (लगभग 7414 रुपए) तक पहुँच गई है।
Tags: