10 महीने पहले कोमा में गई थी महिला, जागने पर बन चुकी थी एक बच्चे की माँ

10 महीने पहले कोमा में गई थी महिला, जागने पर बन चुकी थी एक बच्चे की माँ

ब्रेन हेमरेज के चलते कोमा में गई थी महिला, सात महीने की थी गर्भवती

दुनिया भर में किसी को भी अस्पताल में भर्ती होना पड़े तो वह काफी दुखदायी और परेशान कर देने वाला रहता है। ऐसे में इटली में रहने वाली एक महिला के साथ एक अजीबो गरीब घटना हुई है। करीब एक साल पहले महिला हार्ट अटैक के चलते वह कोमा में चली गई थी। हालांकि जब वह कोमा से बाहर आई तो पता चला की वह एक बच्चे की माँ बन चुकी है। इतने बड़े अंतराल के बाद कोमा से जागने के बाद उसे चीजें स्वीकार करने में भी वक्त लग रहा है। 
इटली की रहने वाली क्रिस्टीना रोजी नाम की यह 37 वर्षीय महिला साल 2020 में जुलाई के महीने में हार्ट अटैक आने के बाद कोमा में चली गई थी, क्रिस्टीना जिस वक्त कोमा में गई थी, उस समय वह 7 महीने की गर्भवती थी। जिसके बाद कोमा में जाने के बाद डॉक्टरों द्वारा सिजेरियन द्वारा उसकी डिलिवरी की गई। डिलिवरी के बाद उनकी जो बच्ची हुई उसका नाम केटरीना रखा गया। 10 महीने के बाद जब क्रिस्टीना को होश आया तो वह इस बात का विश्वास ही नहीं कर रही थी की वह एक बच्ची की माँ बन चुकी है। 

Tags: