जब घायल कॉकरोच की जान बचाने व्यक्ति लेकर गया उसे अस्पताल
By Loktej
On
थाईलैंड के डॉक्टर ने बयान की उनके अस्पताल में हुई घटना, गलती से आ गया था पैर के नीचे
आप सभी ने कई प्रकृतिप्रेमियों को देखा होगा, पर आज हम आपको व्यक्ति के किस्से के बारे में बाताएंगे जो की काफी हटके है। आप सभी ने कई बार व्यक्ति द्वारा सड़क पर पड़े जानवरों को अस्पताल ले जाने के बारे में सुना होगा। कई लोग सड़क पर घायल पड़े गाय, कुत्ते या बिल्ली जैसे जानवरों को देख कर उनका इलाज करवाते है। पर क्या आपने कभी सुना है कि किसी व्यक्ति ने किसी कॉकरोच को अस्पताल ले जाकर उसकी जान बचाई हो। जी हाँ एक कॉकरोच, कइयों को तो कॉकरोच को देखकर ही डर लग जाता है। तो कई बोलोगे की रास्ते में चलते वक्त एक छोटे सा कॉकरोच तो दिखाई भी नहीं देता। ऐसे में उसे बचाने की बात कहाँ से आई।
पर थाईलैंड के एक शख्स ने कॉकरोच को बचाने के लिए जो काम किया उसके बाद उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। वैसे तो कोकरोच गंदगी फैलाने के लिए जाना जाता है और उसे देखते ही लोग उससे दूर जाते है या उसे मारने की कोशिश करते है। ऐसे में इस व्यक्ति ने ना सिर्फ सड़क के किनारे पड़े कॉकरोच की मदद की पर उसे अस्पताल भी ले गया।
अंग्रेजी वैबसाइट टाइम्स नाऊ में छपी खबर के अनुसार, थाईलैंड के डॉ थानु लिम्पापट्टनवानिच जो की एक पशु चिकित्सक है उनके पास पिछले सप्ताह एक व्यक्ति आया। उस व्यक्ति ने बताया की उसने गलती से उस कॉकरोच पर अपना पैर रख दिया था। जिसकी वजह से वह घायल हो गया और वह उसे ऐसे मरने के लिए नहीं छोड़ सकता। इस व्यक्ति की ऐसी मासूमियत देखकर डॉ थानु लिम्पापट्टनवानिच ने उस व्यक्ति से इलाज के लिए कोई चार्ज भी नहीं लिया। डॉक्टर ने बताया कि कॉकरोच के मरने और बचने दोनों के 50-50 प्रतिशत चांस थे। डॉक्टर ने कॉकरोच की प्राइमरी ट्रीटमेंट दिया और उसे फिर से अस्पताल लाने कहा। आगे डॉक्टर ने बताया कि हालांकि उन्हें यह नहीं पता की अब वह कॉकरोच बचा है या नहीं। पर इस तरह से हमें उस शख्स के बारे में पता चला की वह जीवों के प्रति कितना दयावान है।
पृथ्वी पर मौजूद हर जीव अनमोल है, चाहे वह छोटा हो या बड़ा। इस तरह से यदि हर कोई यदि छोटे जानवरों के प्रति भी अपनी ज़िम्मेदारी समज जाए तो धरती काफी समस्याओं का अपने आप ही निराकरण आ सकता है।
Tags: Social Media