वुहान की लैब में ही बना था कोरोना वायरस, स्टडी में किया गया दावा

वुहान की लैब में ही बना था कोरोना वायरस, स्टडी में किया गया दावा

डेली मेल यूके में प्रसारित हुई स्टडी में किया गया दावा, रिवर्स इंजीनियरिंग की सहायता से ब्रिटिश प्रोफेसर और नॉर्वे के वैज्ञानिक ने किया दावा

दुनिया भर के देश फिलहाल एक ही सवाल का जवाब ढूंढ रही है की आखिर दुनिया भर को परेशान करने वाला यह कोरोना वायरस आखिर कहाँ से आया। हालांकि एक स्टडी में आखिर इस बात का जवाब मिल गया हो ऐसा लगता है। डेलीमेल यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश प्रोफेसर एंगुस और नॉर्वे के वैज्ञानिक डॉ. बर्जारन ने एक स्टडी में रिवर्स इंजीनियरिंग के आधार पर कुछ रिसर्च पेपर तैयार किए। जिसमें उन्होंने पाया की कोरोना वायरस के खिलाफ टीका बनाने के दौरान वैज्ञानिकों को कुछ फिंगरप्रिंट्स देखने मिली, जो की इस बात का संकेत देता है की वायरस कोई लेब से आया है। 
एक और जहां अमेरिकन राष्ट्रपति जो बाइडन ने सार्वजनिक तौर पर कोरोना वायरस कहाँ से आया उसके जांच करने के आदेश दे दिये है। ऐसे में दुनिया के अन्य कई देश भी इस दिशा में आगे आए है। जो बाइडन द्वारा दिये इस बयान के पहले व्हाइट हाउस को एक इंटेलीजन्स रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया गया था की नवमबर में वुहान लैब के कुछ कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिन्हें कोरोना के लक्षण थे। जिसके कुछ समय बाद ही कोरोना ने दुनिया में तबाही मचाना शुरू कर दिया था।