इज़रायल ने फलस्तीन को बताया ‘बीमारी’ और कहा ‘इस बार पूरा इलाज करेंगे!’

इज़रायल ने फलस्तीन को बताया ‘बीमारी’ और कहा ‘इस बार पूरा इलाज करेंगे!’

इज़रायल और फलस्तीन के बीच पिछले पखवाड़े से चल रहा सैनिक संघर्ष थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इज़रायल की ओर से बमबारी जारी है और दूसरी ओर फलस्तीन की ओर से हमास के लड़ाके भी जवाबी हमले कर रहे हैं। इस बीच दुनिया के देश दोनों के बीच के संघर्ष को रोकने की कोशिशें कर रहे हैं। 
अमेरिका में इज़रायल के राजदूत एलाड सट्रामेयर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट और एक साक्षात्कार में कहा है कि वर्तमान संघर्ष को इज़रायल और फलस्तीन के बीच की लड़ाई न समझा जाए। यह इज़रायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच की लड़ाई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार इज़रायल मरहमपट्टी तक नहीं रूकेगा और बीमारी का पूरा इलाज किया जायेगा। 
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि हमास हिंसा भड़काने पर आमादा था और इस बार में इस आतंकवादी नेटवर्क को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर देंगे। दोनों देशों के बीच सीज़फायर की बातें हो रही हैं, लेकिन हम बीमारी के स्थायी इलाज के बारे में सोच रहे हैं। खबरों की मानें तो इजरायल के हमलों में अब तक 38 महिलाओं, 64 बच्चों सहित 227 नागरिकों की मौत हुई है जबकि इजरायल में 12 लोगों की मौत हुई है। 
Tags: Israel