देश में कोरोना के हालात सुधारने अमेरिकी विशेषज्ञ ने दी ये सलाह
By Loktej
On
अधिक से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन करवाने पर दिया ज़ोर, लोक'डाउन भी करना पड़ेगा
पिछले कई दिनों से कोरोना की दूसरी लहर ने भारत की परिस्थिति काफी बिगाड़ दी है। पिछले एक हफ्ते से हर दिन 3 लाख से भी अधिक केस लगातार सामने आ रहे है। ऐसे में कोरोना पर रिसर्च कर रहे अमेरिकी डॉक्टर डॉ एंथनी फ़ाउची ने भारत में कुछ हफ्तों के लोकडाउन की सलाह दी है। इसके अलावा उन्होंने देश में वैक्सीनेशन की स्थिति पर भी बात की है।
डॉ एंथनी फ़ाउची अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार में चीफ मेडिकल एड्वाइजर है। एक मेडिकल अखबार में चापि रिपोर्ट के अनुसार, डॉ एंथनी ने भारत में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए 3 चरण के उपाय बताए है। जिसमें तत्कालीन, मध्यम और लंबे समय अवधि के उपायों के बारे में बताया गया है।
पहला चरण
डॉ एंथनी का कहना है की इस समय लोगों को वैक्सीन लगाना अत्यंत जरूरी है। इसके अलावा मेडिकल और ऑक्सीज़न की कमी भी जल्द ही दूर की जानी चाहिए। डॉ एंथनी ने देश में ऑक्सीज़न किसे मिलेगा, सप्लाई किस तरह होगा और किस तरह दवाएं मिलेगी इसके लिए के प्लान बनाने की सलाह दी है।
दूसरा चरण
इस चरण के अनुसार, भारत को युद्ध स्तर पर अस्पताल बनाना चाहिए। इसके लिए डॉ एंथनी ने भारतीय सेना की मदद लेने भी की है। इसके लिए उन्होंने चाइना के मॉडल की सराहना की थी।
तीसरा चरण
इस चरण के लिए डॉ एंथनी ने कहा की पहले दोनों चरणों में किए उपायों को जल्द से जल्द लागू कर उसे अपनाने की जरूरत है। इसके अलावा देश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लोकडाउन भी अत्यंत जरूरी है। हालांकि एंथनी कहते है की देश में ज्यादा तो नहीं पर कुछ समय के लिए अस्थाई लोकडाउन की जरूरत है।