भारत को ऑक्सीज़न कन्सेंट्रेटर देने के लिए ओवर टाइम कर रहा है चीन - चीनी राजदूत
By Loktej
On
चीनी सरकारी एयरलाइंस द्वारा बंद कर दिये गए है कार्गो फ्लाइटस, मेडिकल उपकरण हासिल करने में सामने आ रहा है विध्न
देश भर में फैले कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत को कई देशों ने अपनी सहायता प्रदान की है। ऐसे में चीनी राजदूत द्वारा भी भारत में ऑक्सीज़न कन्सेंट्रेटर देने के लिए चीन के मेडिकल सप्लायर्स द्वारा ओवरटाइम किए जा रहे होने की जानकारी दी है।
भारत के विभिन्न व्यापारियों द्वारा दिये जा रह इन ऑक्सीज़न कन्सेंट्रेटर के लिए ऑर्डर दिये गए है। उल्लेखनीय है की भारत में कोरोना के केस अचानक से बढ़ जाने के कारण मेडिकल इंफ्रास्ट्राक्चर काफी तेजी से गिर रहा है। देश भर में कोरोना के कारण ऑक्सीज़न की कमी देखने मिल रही है। ऐसे संजोगो में भारत स्थित चीनी राजदूत राजूद सुन विंडोग ने कहा की चीन के मेडिकल सप्लायस भारत के कन्सेंट्रेटर का ऑर्डर पूर्ण करने के लिए दिन-रात एक कर रहे है। मेडिकल सप्लाय पूरा करने के लिए कार्गो प्लेन का इस्तेमाल करने की योजना है।
चीनी राजदूत का यह बयान तब आया है जब चीन की सरकारी एयरलाइंस ने जब भारत आने वाली सभी कार्गो फ्लाइटस को 15 दिन तक सस्पेंड कर दिया है। फ्लाइट रद्द होने से मेडिकल कन्सेंट्रेटर सहित अन्य मेडिकल उपकरण हासिल करने के लिए काफी विध्न आ रहे है।