अजीबोगरीब: वेट्रेस ने गिराई सास के कपड़ों पर सब्जी, बहु ने दिया बड़ा इनाम!
By Loktej
On
सास के सफ़ेद कपड़ों से नाराज थी बहु, वेट्रेस को सुनाने के बदले दिया टिप
ऐसा मन जाता है कि सास -बहू का रिश्ता सबसे अनूठा और खट्टा मीठा होता है। कई बार ऐसा देखा गया है कि अगर इस रिश्ते में आपसी ताल मेल की कमी हो तो घर में आये दिन बहुत बार झगड़े होते रहते है। ऐसे में सास-बहू के रिश्ते से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है जहां एक महिला के बेटे की शादी के दिन उसके कपड़ो पर वेट्रेस ने खाना गिरा दिया। इस पर बहू गुस्सा होने के बदले इतनी खुश हुई की उसने वेट्रेस को इनाम के तौर पर साढ़े सात हजार रुपये दे दिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना ब्रिटेन की है जहां क्लो बी नाम की महिला एक शादी समारोह में वेट्रेस के तौर पर काम कर रही थीं। इसी दौरान वेट्रेस ने दुल्हन की सास के कपड़ों पर गलती से सब्जी गिरा दी। वेट्रेस की इस गलती पर महिला की बहू ने गुस्सा होने के बजाय उसे ईनाम दे दिया। दरअसल बहू थी अपनी सास से बेटे के शादी में सफेद रंग के कपड़े पहनकर आने से नाराज थी क्योंकि सफेद रंग के कपड़े सिर्फ दुलहन को ही पहनने चाहिए। ऐसे में जब सास के कपड़ों पर सब्जी गिर गई तो दुल्हन ने क्लो को करीब 100 डॉलर यानी साढ़े सात हजार भारतीय रुपये टिप के तौर पर दिए।
इस पूरे घटना की जानकारी क्लो बी ने अपने टिक-टॉक अकाउंट के जरिये लोगों से साझा की। क्लो ने बताया कि उसने गलती से सास की ड्रेस पर सब्जी गिरा दी तो उस महिला की बहू ने खुश होकर उसे इनाम में साढ़े सात हजार रुपये की टिप दे डाली। क्लो बी ने यह वीडियो 15 अप्रैल को टिक-टॉक पर अपलोड किया और अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। हालांकि क्लो ने यह भी कहा कि इस घटना के बाद वो काफी डर गई थी कि शायद उन्हें बहुत ज्यादा सुनना पड़ेगा लेकिन हुआ इसके विपरीत। वीडियो में वेट्रेस क्लो ने बताया कि सब्जी गिरने के बाद महिला को मजबूरन अपने घर जाकर कपड़े बदलना पड़ा जिससे खुश होकर बहू ने वेट्रेस को एक बड़ी राशि टिप के तौर पर क्लो को दिए।
Tags: