लो, कोरोना यहाँ भी पहुंच गया!
By Loktej
On
विश्व के सबसे ऊंचे शिखर पर चढ़ने वाले पर्वतारोही को हुआ कोरोना, स्थानीय परिवार के साथ हुआ क्वारंटाइन
पूरे विश्व में कोरोना ने अपनी तबाही मचा रखी है। ऐसे में अब रिपोर्ट आई है कि यह वायरस अब दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट तक भी पहुँच गया है। एक पर्वतारोहक एलेण्ड नेस्ट ने इस बात की जानकारी वह कोरोना संक्रमित पाया गया है और फिलहाल वह नेपाल में एक स्थानिक परिवार के साथ रह रहा है। पर्वतारोही की इस तरह से कोरोना संक्रमित होने के बाद अनुभवी गाइड ओस्ट्रियन लुकास फर्नाबेश ने इस बारे में चेतावनी देते हुये कहा की यह एक संकट का प्रतीक है।
लुकास ने कहा की यदि सभी की जांच लेकर तात्कालिक कदम नहीं उठाए गए तो बेज कैंप में मौजूद हजारों पर्वतारोही, गाइड और सहायकों में संक्रमण फ़ेल सकता है। उन्होंने कहा की संक्रमण फैलने के कारण पर्वतारोहियों के लिए एवरेस्ट चढ़ने के लिए सबसे अनुकूल समय मई महीने के पहले ही सीजन को समाप्त करने की घोषणा करनी पड़ेगी।
लुकास ने कहा की संक्रमण को अधिक फैलने से रोकने के लिए सभी पर्वतारोहको को की टीमों को अलग-अलग रखा जाना चाहिए। यदि फौरन ही यह कदम नहीं उठाए गए तो काफी देर हो जाएगी।
Tags: Corona Virus