इस शहर में 1 कार पार्किंग स्लॉट की कीमत है 2 करोड़ रुपए
By Loktej
On
ट्राफिक की समस्या से बचने के लिए व्यक्ति ने 2 करोड़ देकर खरीदा पार्किंग स्लॉट
आप लोगों ने कई लोगों को अनोखी चीजों के लिए करोड़ों रुपए खर्च करते हुये देखा होगा। पर क्या आप मानोगे की किसी ने सिर्फ एक कार पार्क करने की जगह के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च कर दिये हो। जी हाँ, 2 करोड़ रुपए। ब्रिटन में एक व्यक्ति ने एक पार्किंग स्लॉट को खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च कर डाले है।
2 करोड़ रूपये खर्च डाले
आपको जानकार हैरानी होगी की इस व्यक्ति ने जीतने में यह घर खरीदा है, उतने में ब्रिटन के किसी भी इलाके में पार्किंग सहित एक 3 बीएचके का घर खरीदा जा सकता है। बता दे की इस व्यक्ति ने इतनी सारी रकम मात्र इस लिए दी है ताकि उसे भीड़ के समय अपनी गाड़ी सिटी सेंट्रल में पार्क ना करनी पड़े। यह जगह लंदन के हाइड पार्क में आई हुई है। इस पार्किंग स्लॉट की वजह से उनका काफी समय बचेगा। जिसका वह इस्तेमाल कर सकते है।
बता दे की यह पहली बार नहीं है की जब इतनी महंगी कीमत में कोई पार्किंग बिका हो। इसके पहले लंदन के पड़ोसी शहर नाइट्सब्रिज इलाके में आई पार्किंग की एक जगह 3 करोड़ 51 लाख रुपए में बिकी थी। वही सबसे महंगी पार्किंग की जगह 2014 में बिकी थी। जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए तय हुई थी।
Tags: London