जानें सीरम के CEO अदार पूनावाला ने लंदन में कितना महंगा मकान किराये पर लिया

जानें सीरम के CEO अदार पूनावाला ने लंदन में कितना महंगा मकान किराये पर लिया

अंग्रेजों के 24 मकान के जितना बड़ा है मेंशन, सीक्रेट गार्डन भी है उपलब्ध

कोरोना वायरस का टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदर पुनवाला ने लंदन में एक मकान भाड़े पर लिया है। आप बोलोगें की इतनी बड़ी कंपनी का मालिक भाड़े पर क्यों रह रहा है, पर यदि आप उस मकान का भाड़ा सुनोंगे तो शायद आपके पैरो के नीचे से जमीन खिसक जाए। अदार ने जो मकान भाड़े पर लिया है वह इलाका लंदन के पॉश इलाके में है, जो मात्र लंदन ही नहीं दुनिया के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। यहाँ अदार ने जो घर भाड़े से लिया है, उसका रेंट प्रति सप्ताह 50 हजार पाउंड यानि की 50 लाख रुपए है। 
जानें कितना बड़ा है मकान
न्यूज एजंसी ब्लूमबर्ग के अनुसार अदार ने पोलेंड के अमीरजादे डोमिनिका कालजक के पास से यह मेंशन  लीज पर लिया है। लगभग 25 हजार वर्ग फीट का यह मकान इलाके के सबसे बड़े आवासीय मेंशंस में से एक है। इतने इलाके में तो लगभग 24 अंग्रेज़ो के घर आ जाते है। इसमें एक गेस्ट हाउस ओर एक सीक्रेट गार्डन भी है। 
आखिर क्यों लंदन में जा रहे है अदार
अदार की कंपनी ने लंदन की एस्ट्राजेनेका के साथ टाईअप करके कोरोना वैक्सीन की करोड़ो डोज़ बनाई है। इसलिए ब्रिटन में उनका आना-जाना बना रहता है। अदार का परिवार अब दुनिया के प्रमुख अरबपतियों की लिस्ट में आ गया है। ब्लूमबर्ग बिलियोनर इंडेक्स के अनुसार उनका नेटवर्थ अब 15 अरब डोकलर यानि की 1,08,933 करोड़ रुपए है। 

Tags: 0