कोरोना काल में 14 लाख बच्चे बिना 'फेमिली प्लानिंग' के जन्मे!
By Loktej
On
लोगों का काम बंद होने की वजह से स्वास्थ्य पर पड़ी बुरी असर
संयुक्त राष्ट्र के पोप्यूलेशन फंड ने साल 2020 में पैदा हुये बालको को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि साल 2020 में दुनिया में 14 लाख बच्चे बिना फॅमिली प्लानिंग' के पैदा हो गए है।
लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ी है बुरी असर
यूनाइटेड नेशन्स पोप्यूलेशन फंड के रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में कुल 14 लाख बच्चें ऐसे थे, जिनके पीछे कोई भी प्लानिंग नहीं कि गई थी। कोरोना महामारी की महिलाओं के जीवन पर हुई असर के बारे में बताते हुये इस रिपोर्ट में कहा गया कि गरीब और कम आय रखने वाले देशों में महिलाओं को फेमिली प्लानिंग के बिना ही बालकों को जन्म देना पड़ा था। कोरोना के कारण हुये लोकडाउन ने दुनियाभर में फेमिली प्लानिंग को असर की थी। यात्राओं पर लगे प्रतिबंध और रोजगार के बंद होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी काफी असर पड़ा था।
Tags: 0