VIDEO: She's already made waves in the art world and now the pig who loves to paint - also known as Pigcasso - is starting to hog the limelight in the fashion world.
— AFP News Agency (@AFP) March 25, 2019
Swatch Watches commissioned a design by Pigcasso and it's become their best seller pic.twitter.com/qmjHIoLPE6
इस सुअर ने अपने मालिक को कमा कर दिये है 50 लाख रुपये, जानें कैसे
By Loktej
On
क़तलखाने से लाये सुअर ने बदली महिला की किस्मत
आम तौर पर किसी भी जानवर को पालने पर आपको उसके पीछे काफी कुछ खर्च करना पड़ता है। पर आज हम आपको एक ऐसे पालतू जानवर के बारे में बताने जा रहे है, जो की अपने मालिक का लकी चार्म बनकर सामने आया है। यही नहीं आज तक इस जानवर के कारण उसकी मालकिन 50 लाख रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है।
यह जानवर एक चार साल का सुअर है। जिसे उसकी मालकिन पिगकासो कहकर बुलाती है। पिछले कई सालों से यह सुअर पेंटिंग बनाने का काम कर रहा है। कुछ ही समय पहले उसने ब्रिटन के प्रिंस हेरी की तस्वीर बनाई थी, जिसे स्पेन के एक शख्स ने 2.36 लाख रुपए में खरीदा था। पिगकासो अब तक अपनी पेंटिंग से 50 लाख 23 हजार रुपए की कमाई कर चुके है। यह पैसे अन्य जानवरों की देखरेख में इस्तेमाल किए जाते है।
पिगकासो की मालकिन लोफ़सन अपने पिग के साथ साउथ अफ्रीका में रहती है। उन्होंने बताया की वह उसे एक क़तलखाने से लाई थी। पिगकासो ने कुछ समय पहले ब्रिटन के प्रिंस हेरी की पेंटिंग बनाई थी। इसके बाद उसने ब्रिटन के महारानी की भी फोटो बनाइ थी। जो दो लाख रुपए में बिकी थी।
Tags: