ये दादी तो बड़ी चालू निकली; 19 सालों तक बिना टिकट-पासपोर्ट दुनिया घूमी!
By Loktej
On
साल 2002 से शुरू किया था यह सिलसिला, सीट मिलने तक बाथरूम में छिपी रहती थी
क्या आपने कभी प्लेन में सवारी की है? यदि हाँ तो आप सभी को पता ही होगा तो की प्लेन में चढ़ने के लिए कई तरह के दस्तावेज़ जरूरी होते है। पर आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है, जो पिछले 19 साल से बिना किसी पासपोर्ट, बोर्डिंग पास या टिकट के बिना ही दुनिया घूम रही थी।
आश्चर्यजनक बात तो यह की जब अमेरिका में 9/11 के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, तब भी मर्लिन नाम की यह महिला इस तरह से सफर करने में सफल रही थी। पिछले 19 साल में वह 30 बार इस तरह से बिना टिकट और बोर्डिंग पास के सफर कर चुकी है।
पकड़े जाने के बाद मर्लिन ने बताया की वह अन्य मुसाफिरों के साथ आगे बढ़ती थी और उनको सीट भी मिल जाती थी। यदि कोई उसे पकड़ लेता तो वह उसे विनम्रता से समजा देती थी की वह किसी को तकलीफ में नहीं रखना चाहती। अमेरिका के शिकागो की रहने वाली यह महिला के पेंशनर है और अब इसे सजा भी मिलेगी।
मानसिक बीमारी से परेशान है मर्लिन
मर्लिन बेघर है और मानसिक बीमारी से परेशान है। अमेरिका के कानून के अनुसार किसी भी मानसिक रोगी को जेल की सजा नहीं दी जा सकती, पर मर्लिन को सजा देने के बारे में जज ने कहा कि उन्हें सजा हो सकती है। मर्लिन ने एक टीवी चेनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि वो कभी भी प्लेन तक अकेले नहीं जाते थे। हमेशा वह किसी न किसी के साथ खड़े होकर बाते करने लगते। इससे सबको लगता कि वह उनके साथ है।
हो चुकी है 18 महीनों कि जेल
मर्लिन कई बार दूसरे यात्रियों का बोर्डिंग पास इस्तेमाल करती थी। प्लेन में जब कोई उनकी तरफ आता तो वह बच के निकल जाती थी। साल 2019 में उन्हें 18 महीनों की जेल की सजा हुई थी। जब उन्हें हीथ्रो और इमिग्रेशन अधिकारियों ने बिना पासपोर्ट और टिकट के पकड़ा था।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें वह बाल से अपना मुंह चुराते दिख रहे थे। जब अधिकारी किसी अन्य यात्री के डॉक्युमेंट्स चेक कर रहा था, तब वह वहाँ से बच कर निकल गई। प्लेन में चढ़ने के बाद वह तब तक शौचालय में छिपी रहती जब तक उन्हें कोई सीट न मिल जाए।
Tags: 0