नासा के रोवर ने भेजी मंगल ग्रह पर हवाओं के चलने की आवाजें

नासा के रोवर ने भेजी मंगल ग्रह पर हवाओं के चलने की आवाजें

पर्सियवरेंस के सुपरकैम इंस्ट्रमेंट ने भेजी दो ऑडियो फ़ाइल, हवाओं के चलने की आवाज सुनकर वैज्ञानिक रोमांचित

वॉशिंगटन, 11 मार्च (आईएएनएस)| मंगल ग्रह पर नासा के पर्सियवरेंस रोवर का काम जारी है। हाल ही में इसने अपने सुपरकैम इंस्ट्रमेंट से रिकॉर्ड की गई हवाओं के चलने की आवाजें धरती पर भेजी हैं। टूलूज में फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी के संचालन केंद्र में भेजे गए दूसरे ऑडियो संदेश में लेजर स्ट्राइक्स की आवाजें हैं।

सुपरकैम को मंगल गृह पर काम करते देखना शानदार

पर्सियवरेंस के सुपरकैम इंस्ट्रमेंट के मुख्य अन्वेषक रोजर वीन्स ने बुधवार को दिए अपने एक बयान में कहा, "सुपरकैम को मंगल ग्रह पर इतने अच्छे से काम करते हुए देखने का अनुभव शानदार है। जब हमने आठ साल पहले इस इंस्ट्रमेंट के होने का सपना देखा था, उस वक्त हमें इस बात की चिंता हुई थी कि क्या हम बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी हो रहे हैं। आज यह वाकई में काम कर रहा है।"

20 सेकेंड की फ़ाइल में कैद की गई हवा की आवाज

यह साउंड फाइल लगभग 20 सेकेंड की है। पहली फाइल में मंगल ग्रह पर हवाओं के चलने की आवाजें बिल्कुल वैसी ही हैं, जैसे कि धरती पर आंधी-तूफान के वक्त हवाओं के बहने की आवाजें और लेजर स्ट्राइक्स की आवाज दिल के धड़कने जैसी है।
Tags: