जानें कहां नदी में गिरी कार और डूबे 10 लोग
By Loktej
On
अफगानिस्तान की घटना; छह महिलाओं, एक पुरुष और तीन बच्चों सहित पीड़ित परिवार गिजाब जिले में एक शादी की पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहा था, तभी हुआ हादसा
काबुल, 24 फरवरी (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत उरुजगन में एक नदी में कार गिरने के बाद दस यात्री पानी में डूब गए। यहां की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अहमद शाह साहेल ने बुधवार को ये जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि छह महिलाओं, एक पुरुष और तीन बच्चों सहित पीड़ित परिवार मंगलवार को गिजाब जिले में एक शादी की पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहा था, तभी उनका वाहन हेलमंड नदी में फिसल गया।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने एक अधिकारी के हवाले से कहा कि चालक बिना चोटिल हुए मौके से भाग गया।
Tags: Afghanistan