पति-पत्नी और दो बच्चियां बाइक से गिरे और पीछे से आ रहे ट्रक ने कूचल दिया!

उत्तरप्रदेश के पीलीभीत से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। यहां बरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक बाइक पर सवार होकर परिवार के चार सदस्य जा रहे थे। बाइक पर पति-पत्नी के अलावा दो बच्चियां थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारों लोग बाइक से गिर गये थे और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कूचल दिया। 



इस घटना के संदर्भ में पीलीभीत के एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि ट्रक की टक्कर के कारण ही चारों की मौत हो गई। ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमोर्टम के लिये भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। 
Tags: