पति-पत्नी और दो बच्चियां बाइक से गिरे और पीछे से आ रहे ट्रक ने कूचल दिया!
By Loktej
On
उत्तरप्रदेश के पीलीभीत से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। यहां बरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक बाइक पर सवार होकर परिवार के चार सदस्य जा रहे थे। बाइक पर पति-पत्नी के अलावा दो बच्चियां थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारों लोग बाइक से गिर गये थे और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कूचल दिया।
Pilibhit, UP | A man, his wife and their two children died in a truck-bike collision in the Barkhera police station area. Post-mortem is being done. The truck has been seized and the driver has been taken into custody. Probe on: PM Tripathi, ASP pic.twitter.com/8HlVFEfCcF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 18, 2022
इस घटना के संदर्भ में पीलीभीत के एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि ट्रक की टक्कर के कारण ही चारों की मौत हो गई। ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमोर्टम के लिये भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Tags: