100 लोग घर में घूसे और 24 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया!

100 लोग घर में घूसे और 24 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया!

तेलंगाना के गंगा रेड्डी जिले की घटना, वारदात का वीडियो वायरल

तेलंगाना के गंगा रेड्डी जिले के आदिबातला से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक 24 वर्षीय युवती का उसके घर से अपहरण कर लिया गया। युवती के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि करीब 100 लोग घर में घूसे और तोड़-फोड़ की। इसी दौरान भीड़ उनकी बेटी वैशाली को जबरन उठा ले गई। 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना पुलिस ने माता-पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ में मौजूद युवकों ने महिला के परिजनों को पिटा।



रिपोर्ट के अनुसार जिस युवती का अपहरण हुआ है वो एक दंत चिकित्सक बताई गई है। जानकारी के अनुसार अब तक 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं महिला को भी पुलिस ने छह घंटों के भीतर सुरक्षित बचा लिया है। इस घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। वैसे पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में अपहरणकर्ता की पहचान नवीन रेड्डी नामक शख्स के रूप में की है।
Tags: Telangana