झारखंड : मोटर साइकल सवार जबरन नाबागिल को उठाकर ले गये!

त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने लड़की को बरामद किया, अभियुक्त समेत दो गिरफ्तार

झारखंड के हजारीबाग जिले से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। एजेंसी के अनुसार एक नाबालिग लड़की के कथित रूप से अपहरण और जबरन शादी का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़िता की मां ने मीडिया को बताया है कि शाहिद अंसारी नामक युवक विगत 4 नवंबर को अपने दोस्तों के साथ आया था और पीड़िता के परिवार को डराने व धमकाने लगा। अरबाज और शाहिद अंसारी जबरन किशोरी को मोटर साइकल पर बैठाकर ले गये। 


इस घटना के संदर्भ में क्षेत्र के एसपी मनोज रतन चौथे ने मीडिया को बताया है कि किशोरी के अपहरण की सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की गई। लड़की की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये राज्य के बाहर टीम भेजी गई थी। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है और उसके बयान न्यायालय के सामने दर्ज कर के मेडिकल के लिये भेजा जायेगा। 


एसपी ने यह भी बताया है कि अभियुक्त के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कुल दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। मेडिकल रिपोर्ट के आधर पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि धर्म परिवर्तन की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पुलिस इस बिंदु पर भी जांच करेगी।
Tags: Jharkhand