महाराष्ट्र के ठाणे में दिन दहाड़े लड़की के साथ छेड़छाड़, ऑटो चालक ने कॉलेज की लड़की को किया तंग, आधे किलोमीटर तक घसीटा

पीड़ित छात्रा ने इस पूरे मामले की शिकायत ठाणे पुलिस से की, आरोपी ऑटो चालक राजू अब्बायी नवी मुंबई के दीघा से गिरफ्तार

इन दिनों देश भर से बच्चियों के साथ होने वाले शारीरिक उत्पीड़न के मामले आये दिन सामने आ रहे है।  अब तो अपराधी बीच सड़क लड़कियों और बच्चियों का शोषण करने से बाज नहीं आ रहे है. अब ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से सामने आया है जहां महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक ऑटो चालक द्वारा सरेराह कॉलेज की 21 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। इतना ही नहीं इस दौरान छात्रा को ऑटो चालक ने जबरन अपने ऑटो में बैठाने की कोशिश भी की। वहीं जब छात्रा ने खुद को बचाने की कोशिश की तो ऑटो चालकन ने उसका हाथ पकड़ लिया और करीब 500 मीटर तक ऑटो से घसीटते हुए ले गया।

सोशल मीडिया पर वायरल घटना का सीसीटीवी फुटेज


आपको बता दें कि पीड़ित छात्रा ने इस पूरे मामले की शिकायत ठाणे पुलिस से की है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में देख जा सकता है कि ऑटो चालक छात्रा का हाथ पकड़ कर खींचता हुआ नजर आ रहा है। जब वो खुद को उससे छुड़ाने की कोशिश करती है तो चालक अपने ऑटो को चला देता है। जिससे पीड़िता ऑटो से घिसटती हुई काफी दूर तक चली जाती है। इस दौरान ऑटो चालक उसे गिराकर मौके से फरार हो जाता है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी ऑटो चालक राजू अब्बायी को नवी मुंबई के दीघा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार


छेड़छाड़ मामले में ऑटो चालक राजू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। इस बारे में जानकारी देते हुए ठाणे के सीनियर इंस्पेक्टर जयराज राणावारे ने बताया, सड़क पर खड़े ऑटो चालक ने छात्रा को देखकर उसपर गंदे कमेंट्स किए। जिसपर छात्रा ने आपत्ति जताई तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और अपने ऑटो में खींचने की कोशिश करने लगा।

शुक्रवार सुबह की है घटना


मामले में मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार 14 अक्टूबर सुबह 6.45 बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि पीड़िता कॉलेज की छात्रा है और ये घटना तब हुई जब वह सुबह कॉलेज जा रही थी। इस दौरान आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और उससे छेड़खानी की। तो वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर पीड़ित छात्रा के पास पहुंचते है और तत्काल घटना की सूचना पुलिस की दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित छात्रा से पूरी जानकारी ली और उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।