@raebarelipolice @Uppolice @Igrangelucknow रायबरेली- मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का हाइबोल्टेज ड्रामा, घंटा घर चौराहे पर पिलर में चढ़ कर घण्टो किया हाइबोल्टेज ड्रामा, राहगीरों के साथ साथ पुलिस प्रशासन परेशान,शहर कोतवाली क्षेत्र के घण्टाघर चौराहे की घटना। pic.twitter.com/2jWSS58aBM
— Keshavanand Shukla (@KeshavanandShu1) September 17, 2022
उत्तर प्रदेश : जब नशे में धुत्त युवक घंटाघर के टावर पर चढ़कर करने लगा योगा और डांस, किसी तरह फायर ब्रिगेड ने उतारा नीचे
By Loktej
On
पूरी घटना वीडियो कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
कल उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के कोतवाली कस्बे के भीड़भाड़ वाले इलाके घंटाघर में एक नशेड़ी ने लोगों को हैरान कर दिया. यह नशा करने वाला युवक घंटाघर चररस्ता स्थित नवनिर्मित टावर पर चढ़ गया और इस तरह हरकत करने लगा कि लोग हैरान रह गए। पूरी घटना वीडियो कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीडियो हुआ वायरल
हुआ यूं कि टावर की ऊंचाई और व्यस्त भीड़भाड़ वाले इलाके में पहले तो किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी लेकिन कुछ देर बाद नशे में धुत व्यक्ति टावर की चोटी पर चढ़ गया और जोर-जोर से गाने और नाचने लगा जिससे लोग दंग रह गए. हालांकि, कुछ ही देर में शराबी के इस हाई-वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उसके बाद लोग उसे घंटाघर से नीचे आने के लिए कहते रहे, लेकिन वह अपने ही संगीत में मग्न था. अचानक उस व्यक्ति ने नाच-गाना बंद कर दिया और योग करने लगा।
-रायबरेली शहर के घंटाघर में गुंबद पर चढ़ा एक शख्स
— thedeoria.com (@DeoriaFast) September 18, 2022
-उतारने में प्रशासन के छूटे पसीने#raebareli #Video #ViralVideo pic.twitter.com/v6CVw10GO2
फायर ब्रिगेड की टीम ने इसे नीचे उतारा
काफी देर बाद युवक नीचे आने को तैयार नहीं हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद तुरंत दमकल को बुलाया गया। कोतवाली पुलिस की निगरानी में युवक को नीचे उतारने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. काफी मशक्कत के बाद इसे नीचे उतारा गया। नशेड़ी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Tags: Uttar Pradesh