उत्तर प्रदेश : पुलिस ने सुलझाया नौकर की हत्या की गुत्थी, मालिक ने बेटे के साथ मिलकर दिया मामले को अंजाम
By Loktej
On
नौकर और बेटी के बीच बन गए थे नाजायज संबंध, जानकारी मिलने के बाद पिता ने कर दी नौकर की हत्या
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हाल ही में हुए एक नौकर की हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। गला रेतकर नौकर की हत्या करने मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस ने मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक नौकर के अपने मालिक की बेटी से अवैध संबंध थे। जिसके कारण मालिक ने अपने बेटे के साथ मिलकर नौकर की गन्ने के खेत में गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी।
एक गन्ने के खेत में बरामद हुई थी लापता नौकर की खून से लथपथ लाश
मामले में मिली जानकारी के अनुसार बिहार निवासी जय प्रकाश उर्फ इस्लाम करीब 17,18 वर्षों से इरफान के यहां नौकर था। इसी दौरान जयप्रकाश और इरफान की बेटी के बीच नाजायज संबंध बन गए थे। जिसकी जानकारी होने पर हत्यारोपी मालिक इरफान ने अपने बेटे दानिश के साथ मिलकर 29 अगस्त हो अपने नौकर की शराब पिलाकर गन्ने के खेत में गला काट कर निर्मम हत्या कर दी थी। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। इस मामले में गांव के चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जब अपनी तहकीकात शुरू की तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आई। मालिक इरफान से जब सख्ती से पूछा गया तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
यूं हुआ मामले का खुलासा
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान घटना स्थल से मिले शराब के बारकोड़ के आधार पर शराब खरीदने वालों की जानकारी लगी। जब जांच की गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाद एक मामले से जुड़ी परतें खुलती गईं। पुलिस ने जब इरफान से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने सारे घटनाक्रम को कबूल लिया। हत्या अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है। दोषियों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
Tags: Uttar Pradesh