हरियाणा : वीजा में आने में हुई देरी से परेशान युवक ने किया आत्महत्या, अगले दिन ही घर पहुंचा वीजा

हरियाणा : वीजा में आने में हुई देरी से परेशान युवक ने किया आत्महत्या, अगले दिन ही घर पहुंचा वीजा

ग्रेजुएशन पूरा करने वाले कुरुक्षेत्र के झांसा गांव के विकेश सैनी आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा जाना चाहता था

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवक ने कनाडा का वीजा मिलने में कथित देरी से परेशान नरवाना शाखा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक के आत्महत्या करने के एक दिन बाद ही उसका वीजा उसके घर पहुंच गया।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम युवक का शव नहर से निकाला गया। हाल ही में ग्रेजुएशन पूरा करने वाले कुरुक्षेत्र के झांसा गांव के विकेश सैनी आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा जाना चाहता था। पुलिस ने कहा कि विकेश कनाडा का वीजा नहीं मिलने से परेशान था। झांसा थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि विकेश 17 अगस्त की रात अपने घर से निकला था।
सेनी के परिवार के सदस्यों और पुलिस ने पिछले दिन ही उसकी तलाश शुरू कर दी थी। उसके परिवार को उसकी मोटरसाइकिल और जूते नहर के किनारे मिले। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद विकेश का शव परिवार को सौंप दिया गया।
Tags: Haryana

Related Posts