असम : अदालत से फरार हुए बलात्कार और हत्या के आरोपी को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला
By Loktej
On
इस हमले में पुलिस वाले भी घायल हुए, अपराधी कोर्ट से फरार हो गया और घिलमार थाना क्षेत्र के कीलाकिली गांव में छिप गया
असम के लखीमपुर जिले में दो दिन पहले अदालत से फरार हुए बलात्कार और हत्या के 45 वर्षीय आरोपी की भीड़ ने हत्या कर दी। पुलिस ने गरजई बरुआ उर्फ राजू बरुआ को खतरनाक अपराधी करार दिया था। अपराधी कोर्ट से फरार हो गया और घिलमार थाना क्षेत्र के कीलाकिली गांव में छिप गया। स्थानीय लोगों ने सुबह उसे पकड़ लिया।
उसने पुलिस को सूचना दी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तब तक काफी भीड़ जमा हो गई और आरोपी की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस भी भीड़ से बचाने में घायल हो गई। पुलिस घायल आरोपित को ढाकुआखा सिविल अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए उत्तरी लखीमपुर ले जाया गया।
विगत 15 वर्षों में विभिन्न थानों में आरोपितों के विरुद्ध चोरी, लूट, हत्या, दुष्कर्म व अन्य अपराध दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ढाकुआखा के न्यायिक दंडाधिकारी के शौचालय से बरुआ समेत दो अन्य आरोपी फरार हो गए थे।
Tags: Aasam