हिमाचल प्रदेश में बादल फटा : सात की मौत की आशंका, कम से कम चार बह गए

हिमाचल प्रदेश में बादल फटा : सात की मौत की आशंका, कम से कम चार बह गए

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण हुई अलग-अलग घटनाओं में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की आशंका है। जिले में मलाणा बिजली परियोजना में काम कर रहे 25 से अधिक कर्मचारियों को भी बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई एक इमारत से बचाया गया।
प्रभावितों ने बताया कि जिले के मणिकरण में कम से कम चार लोगों के बह जाने की आशंका है और बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में पार्वती नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके अलावा भारी बारिश के बीच कुल्लू जिले के अलग-अलग हिस्सों में तीन लोगों के डूबने की आशंका है। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि कुल्लू जिले की चल्लाल पंचायत के चोझ गांव में सुबह करीब छह बजे बादल फटने से चार से छह लोग लापता हैं.
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि चोझ में बादल फटने से पार्वती नदी पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि चार लोगों के लापता होने की खबर है और तलाश अभियान जारी है।
लारजे और पंडोह बांधों के फ्लडगेट खोले जा रहे हैं और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।