सीढ़ी से फिसले लालूजी, कंधे में हेरलाइन फ्रेक्चर के कारण आराम की सलाह
By Loktej
On
पिछले कुछ दिनों से नासाज तबियत का सामना कर रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ एक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई है। पटना स्थित अपने निवास पर वे सीढ़ियों से फिसल पउ़े और इसके कारण उनके कंधे और हाथ पर चोट लगी बताई गई है। उनके कंधे की हड्डी में हेयरलाइन फ्रेक्चर बताया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव के गिरने के बाद उन्हें स्थानीति निजी अस्पताल में एमआरआई के लिये ले जाया गया। डॉक्टर ने हेरलाइन फ्रेक्चर के बाद उन्हें दो महीने के बैड रेस्ट की सलाह दी है। गौरतलब है कि लालू जी इन दिनों पटना स्थित १० सर्क्यूलर रोड़ स्थित पत्नी राबड़ी देवी के मकान में रहते हैं।
बता दें जब लालू जी रांची जेल में थे तब भी कई बार उन्हें इलाज के लिये रिम्स से दिल्ली के एम्स में रैफर किया जाता रहा है। घासचारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव जमानत पर बाहर हैं। डोरंडा तिजोरी से जुड़े घासचारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें पांच साल की जेल की सजा सुनाई थी।
Tags: Bihar