गलत पार्किंग की फोटो भेजने वाले को 500 रु. के ईनाम का मंत्रीजी का आइडिया आपको कैसा लगा!?
By Loktej
On
केंद्रीय मार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि सड़क पर गलत ढंग से पार्क किये गये वाहन की तस्वीर भेजने वाले को ईनाम से नवाजे जाने संबंधी कानून बनाने का वे विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सड़क पर गलत ढंग से पार्क किये हुए वाहन की फोटो खींचकर प्रशासन को भेजता है और नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक से 1 हजार रूपये का दंड वसूला जाता है तो तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये मिल सकें, ऐसा प्रावधान करने पर विचार चल रहा है।
नितिन गडकरी ने कहा कि मैं ऐसा कानून लाने वाला हूं। ऐसा करने से अंधाधूंध पार्किंग की समस्या का हल निकलेगा। लोग अपने वाहन पार्किंग की जगह पर खड़े नहीं करते और सड़क पर ही बेधड़क पार्क कर चलते बनते हैं। उन्होंने मजाकीया लहजे में यह भी कहा कि नागपुर में उनके रसोइये के पास भी दो सैंकड हैंड वाहन हैं। आज चार सदस्यों के परिवार में छ वाहनहोते हैं। परंतु दिल्लीवासी इस मामले में नसीबदार हैं। क्योंकि उनके वाहनों को पार्क करने के लिये सड़कें बनी हुई हैं। लोगों के पास खुद के वाहन पार्क करने की व्यवस्था नहीं होती और वे सड़कों पर वाहन पार्क कर देते हैं। खैर, गडकरीजी का यह आइडिया आपको कैसा लगा? यदि ऐसा कोई कानून बनता है, तो क्या वाकई पार्किंग की समस्या को कम करने में ये कानून लाभदायी होगा? कमेंट करके अवश्य बताएं।
Tags: NItin Gadkari