भारतीय रेलवे : अगर हाल ही के दिनों में आप करने वाले है ट्रेन से सफर, तो जान ले ताजा अपडेट

ट्रैकों के मेंटेनेंस के कारण कुछ ट्रेनों के बदले रास्ते, तो कुछ चलेंगी देरी से

भारतीय रेलवे नियमित अंतराल पर अपने ट्रैकों का मेंटेनेंस करती रहती है। कई बार यह मेंटेनेंस रूटीन होता है, तो कई बार किसी तकनीकी खराबी को सही करने के लिए ऐसा करना होता है। ऐसी स्थिति में भारतीय रेलवे को नाचाहते हुए भी कुछ ट्रेनें रद्द करनी पड़ती है। ऐसी स्थिति में भारतीय रेलवे एक नोटिफिकेशन जारी कर के उसकी सूचना देता है। हाल ही में उत्तर रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए सूचना दी है कि लखनऊ मण्डलल के जौनपुर-महगॉंवा हॉल्टन के बीच ट्रैफिक ब्लॉ्क के चलते कुछ रेलगाड़ियां अस्थाई रूप से प्रभावित होंगी।
उत्तर रेलवे की तरफ जारी अधिसूचना के अनुसार 24 मई को यात्रा प्रारम्भक करने वाली 13009 हावडा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्ससप्रेस तथा 13483 मालदा टाउन-दिल्लीु जं0 फरक्का् एक्सरप्रेस को बारास्ताी वाराणसी-प्रतापगढ-लखनऊ होकर चलाया जायेगा। जबकि दिनांक 24 मई को यात्रा प्रारम्भद करने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्यक तिलक टर्मिनस गोदान एक्सडप्रेस, 11059 लोकमान्यर तिलक टर्मिनस-छपरा गोदान एक्सदप्रेस और 19046 छपरा-लोकमान्य1 तिलक टर्मिनस ताप्तीो गंगा एक्सलप्रेस को वाराणसी, प्रयागराज से क्रमश: 90 तथा 20 मिनट लेट चलाया जायेगा। जबकि 13484 दिल्लीक जं0-मालदा टाउन एक्सतप्रेस को अयोध्याक छावनी-शाहगंज के बीच 70 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। साथ ही 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सयप्रेस को अयोध्याप छावनी-शाहगंज के बीच 40 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।