अखबार बेचने की अद्भुत कला...
— हम-तुम (@BeFizul_) May 13, 2022
जय हो pic.twitter.com/varSxS2PaI
वायरल वीडियो : कोई इस तरह बेचेगा तो हर कोई पढ़ेगा अख़बार, आप भी देखिये इनका अनोखा अंदाज
By Loktej
On
ट्रेन में अखबार बेच रहे एक विक्रेता का वीडियो आया सामने
एक समय जीवन में अहम स्थान रखने वाला अख़बार भले ही आज कल तकनीक प्रेमी युवाओं के लिए भले उतना महत्वपूर्ण न हो पर फिर भी एक वर्ग ऐसा है जिन्हें सुबह चाय के साथ समाचारपत्र चाहिए होता है। अखबार देने वाले रोज सुबह हमारे घर आते हैं और चुपचाप अखबार लेकर निकल जाते हैं। हालांकि, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, फोर लेन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर वे चिल्लाकर लोगों का ध्यान समाचार पत्र खरीदने के लिए आकर्षित करते हैं। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अखबार विक्रेता का खतरनाक और प्रमुख अंदाज सभी को हैरान कर रहा है पर साथ ही लोगों को अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए काफी है।
आपको बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में एक भाई ट्रेन में शायराना अंदाज में अख़बार बेचते नजर आ रहा है। वे अलंकारों के उपयोग के साथ-साथ व्याकरण के गुर सिखा रहे हैं और लोगों को पेपर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहे अख़बार विक्रेता कह रहे हैं कि समाचार पत्र आपको समझदार बनाएंगे, अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने, बोलने की कला सिखाएंगे। इस विक्रेता का नाम जीत प्रसाद है जो बिहार के पटना जिले के खगौल के रहने वाले हैं। वह पटना से दैनिक ट्रेन में समाचार पत्र बेचकर अपना जीवन यापन करते है। उनके मुताबिक, प्रिंट बेचने का उनका अपना एक अलग अंदाज है। वे हर दिन अपने स्टाइल और बॉडी लैंग्वेज के जरिए अखबार बेचते हैं। उनकी राय में जो दिखता है वही बिकता है।