इंदौर : समाज के लिए मिसाल बनी पुलिस वालों की दरियादिली, डिलीवरी बॉय की कुछ इस तरह की मदद

पुलिसकर्मियों ने अपने सहयोग से पैसे इकट्ठे कर डिलीवरी बॉय को एक बाइक गिफ्ट की, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पूरी घटना

पुलिस को लेकर हमारे मन में कोई खास अच्छी छवि नहीं है। साथ ही कहावत भी है कि पुलिस वाले की न दोस्ती अच्छी और न दुश्मनी। पर हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। इन पुलिस वालों के सीने में भी दिल और मन में संवेदनाएं होती हैं। उन्हें भी लोगों का दुख दर्द दिखाई देता है और वो इससे व्यथित भी होते हैं। एक ऐसी खबर की चर्चा हो रही है। देश का सबसे स्वच्छ शहर के नाम से मशहूर इंदौर में एक पुलिस की दरियादिली की चर्चा हो रही है। इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने कुछ ऐसा किया, जिसके कारण उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
जानकारी के अनुसार इंदौर के पुलिस ने जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करने वाले जय हाल्दे को साइकिल से इस तपती गर्मी में खाना डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय के परेशानी को देखते हुए उसे एक बाइक दिलाई है।
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, रोजाना तपती गर्मी में साइकिल से लोगों तक खाना पहुंचाने वाले जय को विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी और थाने के अन्य पुलिसकर्मी साइकिल से खाना डिलीवरी करते हुए देखा करते थे। जय से उसकी आर्थिक हालत जानने के बाद भावुक हुए पुलिस वालों ने उनकी मदद करने का फैसला किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने अपने सहयोग से पैसे इकट्ठे कर डिलीवरी बॉय को एक बाइक गिफ्ट की। अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। कई लोग पुलिसवालों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पुलिस से मिले इस तोहफे से जय बहुत खुश है और उसने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। डिलीवरी बॉय जय के अनुसार, पहले वह साइकिल से सिर्फ 8 से 10 पार्सल ही लोगों तक पहुंचा पाते थे, लेकिन अब बाइक की मदद  से वे 15 से 20 पार्सल लोगों तक पहुंचा पाते हैं। जिससे उन्हें आर्थिक फायदा भी हो रहा है। 
Tags: Indore