જમ્મુ કશ્મીરના ઉધમપુરમાં ફુડ સ્ટોલમાંથી નીકળ્યો કીંગ કોબરા! જુઓ કેવી રીતે કરાયું રેસ્ક્યુ.. #JammuKashmir #ZEE24Kalak #KingKobra #Rescue pic.twitter.com/Gye4wXASMM
— Zee 24 Kalak (@Zee24Kalak) April 1, 2022
जानें कहां एक फुड स्टॉल में दिखाई दिया किंग कोबरा और फिर क्या हुआ!
By Loktej
On
अक्सर घरों में से या पुरानी बिल्डिंगों में से साप के दिखाई देने के कई मामले सामने आए है। कुछ इसी तरह का एक मामला जम्मू कश्मीर के उधमपुर से सामने आया है, यहाँ बाजार में लगी एक फूड स्टॉल में से कोबरा साप निकले होने का मामला सामने आया था।
इस बारे में दुकान के मालिक ने बताते हुये कहा कि जब वह दुकान पर बैठे थे, तभी उन्होंने सामने से साँप को आते देखा। उसके साथ कुछ और लोगों ने भी साँप को आते हुये देखा था, हालांकि वह सारे वहाँ से भाग खड़े हुये। पर दुकान के नाते वह वहाँ से भाग नहीं सके। कुछ समय के बाद साँप उनकी ही दुकान में आकर बैठ गया। दुकान मालिक ने कहा कि साँप के होने की खबर सुनकर वहाँ काफी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ में से कोई एक साँप पकड़ने वाला आया और वह साँप को पकड़कर ले गया।
वहीं साँप को पकड़ने वाले शख्स का कहना है कि वह बस से कहीं जा रहा था, इसी दौरान उसने देखा कि बाजार में काफी भीड़ जमा हुई पड़ी है। इसके चलते वह भी उसे देख्ने के लिए रुक गया। यहाँ उसे पता चला कि बाजार कि किसी दुकान में साँप घुस गया है। जिसके बाद उसने लोगों से हटने को कहा और साँप को पकड़ लिया। बता दे कि जो जो साँप इस शख्स ने पकड़ा था वह कोई सामान्य साँप नहीं, परंतु किंग कोबरा था। जो कि अपने विष के लिए काफी प्रसिद्ध है।