बहुत दुःखद : आगरा में शनिवार रात 9.31 बजे एक मालगाड़ी जब स्टेशन से गुजर रही थी तब रिंगल कुमार सिंह ट्रेन से कुछ दूरी पर खडे़ थे अचानक 9 बजकर 31 मिनट और 50 सेकेंड पर रिंगल कुमार की तबियत बिगड़ती है और वो अपने स्थान पर खडे़-खडे़ घूमने लगे,मौत हो गई
— aditya TIWARI (@AdityaT35866479) March 27, 2022
राजामंडी रेलवे स्टेशन का मामला???? pic.twitter.com/GU9YhT8q7W
दु:खद : रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ा था सिपाही, चक्कर आने पर गुजरती मालगाड़ी में कुचलकर हुई मौत
By Loktej
On
जानकारी के अनुसार आगरा में राजामंडी रेलवे स्टेशन पर हुआ ये हादसा
जीवन में कब किसके साथ क्या हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। कब किसकी जिंदगी एक पल में मौत में बदल जाये कोई बात नहीं सकता। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें चक्कर आने के कारण एक सिपाही पल भर में मौत के मुंह में समा जाता है।
बता दें कि रेलवे स्टेशन से लोगों के प्लेटफार्म पर गिरने या ट्रैन के नीचे पहुंचने या रेलवे प्लेटफॉर्म पर आत्महत्या करने की कोशिश करते समय चलती ट्रेन के सामने कूदते देखा जाता है लेकिन हम जिस वीडियो की बात कर रहे है उसमें देखा जा सकता है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा पर तैनात एक सिपाही को चक्कर आने के कारण वो बेहोश होकर गिरने लगता है और पास आ रही मालगाड़ी के नीचे चला जाता है, जिससे की उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है।
इस दिल दहला देने वाले वीडियो के सामने देख हर कोई परेशान हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि जब सिपाही को चक्कर आता है उस वक्त वहीं पास में बैठे एक व्यक्ति अंदाजा ही नहीं लगा पाता की सिपाही के साथ क्या होने वाला है। वीडियो में एक और शख्स को तेजी से आते और सिपाही को बचाने की कोशिश करते देखा जा रहा है, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है।
जानकारी के अनुसार यह वीडियो आगरा में राजामंडी रेलवे स्टेशन का है और ये हादसा तब उस वक्त हुआ जब शनिवार रात तकरीबन 9.31 बजे एक मालगाड़ी स्टेशन से होकर गुजर रही थी।