रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए भारतीय छात्र नवीन का शरीर अब मेडिकल छात्रों को होगा उपयोगी, जानें पिता ने क्या कहा
By Loktej
On
एयरलिफ्ट कर के दुबई पहुंचा पार्थिव शरीर सोमवार को बेंगलोर पहुंचा
रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के बीच मारे गए नवीन नामक छात्रा का शरीर अब मेडिकल कॉलेज को दान किया जाना है। नवीन के पिता ने अपने एक बयान में कहा कि उनका पुत्र मेडिकल क्षेत्र में काफी कुछ हासिल करना चाहता था। हालांकि दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया। पर अब उसके शरीर की सहायता से मेडिकल के छात्रों को सहायता मिल सकेगी।
नवीन यूक्रेन की खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था। कुछ किराने का सामान लेने के लिए बाहर निकालने के दौरान एक मिसाइल हमले में नवीन की जान गई थी। शनिवार को नवीन का पार्थिव शरीर एयरलिफ्ट कर के दुबई लाया गया था, जो की सोमवार को सुबह बेंगलोर पहुंचा। नवीन के पिता गौड़र ने कहा कि एक बार परिवार द्वारा पारिवारिक विधियाँ पूर्ण करने के बाद एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर को दान किया जाएगा।
नवीन के परिवार द्वारा लिए इस निर्णय को राहुल गांधी सहित कई लोगों ने सराहा है। राहुल गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुये कहा नवीन के पिता और परिवार द्वारा लिए इस निर्णय को नवीन के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि के तौर पर वर्णित किया है।
Tags: Rahul Gandhi