'द कश्मीर फाइल्स' देखकर वापिस आ रहे पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता की कार पर बम से हमला
By Loktej
On
राज्य में बिगड़ रही कानून व्यवस्था की स्थिति को रोकने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की
पश्चिम बंगाल से भाजपा के लोकसभा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कुछ अंजान लोगों पर उनकी गाड़ी पर बम फेंकने का आरोप लगाया है। जगन्नाथ सरकार के अनुसार, शनिवार को जब वह फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखकर वापिस आ रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर बम फेंका था।
जगन्नाथ सरकार ने बताया कि जब वह फिल्म देखकर वापिस घर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी पर बम फेंका गया। हालांकि गाड़ी की स्पीड अधिक होने के नाते बम उनके पीछे गिरा और वह बच गए। खुद पर हुये इस हमले के बाद जगन्नाथ सरकार ने बयान दिया कि राज्य में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। ऐसे में राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है। राज्य में इस बिगड़ी हुई परिस्थिति को रोकने के लिए सरकार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना ही होगा। वरना यह परिस्थिति सुधरेगी नहीं।
Tags: West Bengal