पोता अपनी दादी के मोबाईल से गेम खेल रहा था और ठगों को मौका मिल गया, जानें क्या अनहोनी हो गई!?

पोता अपनी दादी के मोबाईल से गेम खेल रहा था और ठगों को मौका मिल गया,  जानें क्या अनहोनी हो गई!?

आजकल हर बच्चा ऑनलाइन गेम्स के पीछे पागल हुआ पड़ा है। ऐसे ही गेम के पीछे पागल हुआ एक बच्चा सायबर ठगों की चपेट में आ गई। बच्चे को झांसे में लेकर ठगों ने उसके दादा के अकाउंट से 1.46 लाख रुपये उड़ा लिए। बच्चे की दादी की शिकायत के आधार पर बनबासा पुलिस ने सायबर क्राइम का मुक़द्दमा दर्ज किया था। 
पुलिस को दिये अपने शिकायत पत्र में कलावती देवी ने बताया कि शनिवार को उनका पोता जब मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रह था। तब कुछ सायबर ठगों ने उसे झांसे में लेकर उनके मोबाइल पर आए ओटीपी से उनके अकाउंट में से 1.46 लाख रुपये कट गए। मोबाइल में से पैसे कटने का मैसेज आने के बाद परिवार परेशान हो गया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने सायबर सेल से जांच की, जिसके आधार पर पुलिस ने रामआनंद और नीरजा देवी पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मुक़द्दमा दर्ज कर दिया था। फिलहाल पुलिस ठगों को ढूँढने में लग गई है। मामले की जांच एसआई कैलाश चंद्र जोशी को सौंपी गई है।
जब से लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट के इस्तेमाल के लिए मोबाइल का इस्तेमाल शुरू किया है। तब से सायबर क्राइम के मामले भी काफी बढ़ गए है। ऐसे में सायबर क्राइम से बचाने के लिए कुछ सावधानियाँ रखनी चाहिए।
-> मोबाइल फोन से मिलने वाले किसी भी तरह के ऑफर और लालच में न आएं।
-> अनजान व्यक्ति से फोन पर बात कर उसके झांसे में न आएं।
-> बैंक कर्मचारी कभी भी फोन पर डिटेल नहीं मांगते हैं।
-> कोई रुपये मांगे तो मेसेज करने वाले वाले से फोन पर संपर्क कर पूछताछ करें लेकिन रकम ट्रांसफर कतई न करें।
-> फेसबुक, ट्विटर, आईडी का पासवर्ड सीधा-सरल न रखें।

Related Posts