यहां बड़े पैमाने पर होती है इंसानी बालों की तस्करी, जानें पूरी हकीकत
By Loktej
On
भारत के राज्य पश्चिम बंगाल में भारत और बांग्लादेश की सीमा पर इंसानी बालों की तस्करी बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स के जवानों के लिए सरदर्द बनती जा रही है। पिछले एक साल में बीएसएफ़ ने यहाँ से तकरीबन 400 किलो इंसानी बाल जप्त किए है। उल्लेखनीय है कि विग इंडस्ट्री में इंसानी बालों की काफी डिमांड होती है। बीएसएफ़ के फ़्रंटियर डीआईजी एसएस गुलेरिया ने इस बारे में बताते हुये कहा कि अब तक भी इस साल में ही 47 किलो इंसानी बाल जप्त किए जा चुके है। जबकि पिछले पूरे साले में यह आंकड़ा 397 किलो का था।
उल्लेखनीय है कि तीन मार्च को ही बंगाल के नादिया जिले के तेहट्टा से 10 बोरियों में तकरीबन 38 किलो इंसानी बाल जप्त किए गए थे। अधिकारियों के अनुसार पूरे देश में से कचरा उठाने वाले इंसानी बाल के एजंटों और बिचौलियों द्वारा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद भेजा जाता है। बता दें कि बांग्लादेश में नौगाव, कुश्तिया, राजशाही और दिनाजपुर जैसे स्थलों में कई हेर प्रोसेसिंग फेक्टरियाँ आई है। जहां आकार और गुणवत्ता के आदहर पर इंसानी बालों को 5000 से 10 हजार रुपए किलो तक के मूल्य पर बेचा जाता है।