नेताजी मतदाताओं को उल्लू बना गये; मतदान से पहले बंटवाए सोने के नकली सिक्के!
By Loktej
On
आम तौर पर चुनाव के पहले हर नेता अपने वोटर्स से तरह-तरह के वादे करते है। हालांकि काफी कम ही नेता होते है, जो अपने इन वादों को पूर्ण करते है। अर्थात अधिकतर मामलों में नेता झूठ ही बोलते है। हालांकि तमिलनाडु के एक नेता ने अपने मतदाताओं को ऐसा उल्लू बनाया कि हर कोई बस इसी कि चर्चा कर रहा है।
दरअसल तमिलनाडु के नगर निगम के काउंसिलर के चुनाव में खड़े रहे मणिमेगालई ने अपक्ष से अपना फॉर्म भरा था। 19 फरवरी को होने वाले मतदान के एक दिन पहले उम्मीदवर उनके पति ने आक्रामक प्रचार शुरू किया और उनके पति तो एक बाग में बकायदा सोने के सिक्के लेकर लोगों को बांटने के लिए चल पड़े। रिपोर्ट्स के अनुसार, मणिमेगालई के पति ने अपने वोटर्स को तोहफे के तौर पर सोने का सिक्का देकर उनसे उन्हें मत देने कि अपील की।
उन्होंने अपील कि के जब तक मतगणना ना हो जाये तब तक उन्होंने सभी को यह पैकेट ना खोलने की अपील की थी। क्योंकि यदि वह ऐसा करते है तो चुनाव पंच को पता चल जाएगा। ऐसे में जब मतगणना के बाद जब लोग सिक्के बेचने के लिए निकले तो उन्हें पता चला कि यह सिक्के नकली है।
Tags: Tamilnadu