Visuals of NCP leader #NawabMalik post arrest https://t.co/VLRsUadWdg pic.twitter.com/mnwPU0XZo0
— Kirandeep (@raydeep) February 23, 2022
NCP नेता नवाब मलिक गिरफ्तार हो गए हैं
By Loktej
On
अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केसों में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद पर बिराजमान नवाब मलिक से पूछताछ कर रही है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवाब मलिक द्वारा इस पूछताछ में सहयोग नहीं दिया जा रहा था, जिसके चलते उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
गिरफ्तार करने के बाद नवाब को मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए ले जाया गया है। मलिक की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर आकर एजंसी के दफ्तर के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी की थी।
सुबह सात बजे ईडी ने उनके घर पर छापा मारा था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिस मामले में ईडी द्वारा यह कार्यवाही की गई है, उस प्रॉपर्टी में अंडरवर्ल्ड के सुल्तान माने जाने वाले दाऊद इब्राहिम का नाम भी है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले पिछले सप्ताह ही ईडी द्वारा दाऊद कि बहन हसीना पारकर के घर पर भी छापेमारी की गई थी।