SUV खरीदने आए किसान का सैल्समैन ने उड़ाया मज़ाक, आनंद महिंद्रा ने किया परिवार में स्वागत

SUV खरीदने आए किसान का सैल्समैन ने उड़ाया मज़ाक, आनंद महिंद्रा ने किया परिवार में स्वागत

किसान के कपड़े देखकर उड़ाया सैल्समेन ने उड़ाया मज़ाक

पिछले दिनों कर्नाटक के एक किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसमें मालूम चला था कि किसान का उनके नजदीकी डीलर के यहाँ जाने पर उनका काफी अपमान किया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मालूम चला था कि जब किसान गाड़ी खरीदने गया था तब सैल्समेन ने उससे काफी बदतमीजी कि थी और उनका मज़ाक उड़ाया था। हालांकि इसके बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में किसान केम्पे गौड़ा का स्वागत किया था। कंपनी ने भी अपने एक ट्वीट में केम्पेगौड़ा का स्वागत करते हुये उनका महिंद्रा परिवार में बने रहने के लिए उनका धन्यवाद किया था।
जब किसान केम्पेगौड़ा गाड़ी खरीदने गया था तब वहाँ सैल्समेन ने उनके कपड़े देखकर कहाँ कि इनके पास गाड़ी खरीदने के लिए 10 लाख तो क्या 10 रुपए भी नहीं होंगे। सैल्समेन ने कहा कि यदि वह आधे घंटे में 10 लाख रूपये लेकर आ जाये तो वह अभी के अभी उसे गाड़ी डिलीवर कर देगा। किसान को यह बात दिल पर लग आई और वह वापिस गया और आधे घंटे में ही 10 लाख रुपये लेकर आ गया था। हालांकि पैसे मिलने के बाद सैल्समेन ने गाड़ी कि डिलिवरी देने के लिए चार दिनों का समय लगने की बात कहीं। बस यहीं से सारा विवाद खड़ा हुआ। इस पर वीडियो वायरल कर के लोगों ने आनंद महिंद्रा को टैग किया और न्याय की मांग की।
सारी घटना की जानकारी जब आनंद महिंद्रा को लगी तो उन्होंने ट्वीट किया कि महिंद्रा का मुख्य उद्देश्य उनके सभी हितधारकों की गरिमा बनाए रखना है। हर किसी की गरिमा बनाए रखना हम सभी की ज़िम्मेदारी है। यदि कोई भी इस पॉलिसी का भंग करेगा तो उसके खिलाफ कड़े कदम उठाए जा सकते है। घटना के बारे में बात करते हुये महिंद्रा एंड महिंद्रा के चीफ एक्सेक्यूटिव ऑफिसर विजय नाकरा ने बताया कि वह घटना कि जांच करेंगे और इसके बारे में उचित कदम उठाएंगे। 
Tags: Karnataka