पंजाब विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में किया बदलाव, 14 की जगह अब 20 फरवरी को होगा वोटिंग
By Loktej
On
16 फरवरी को गुरुदास जयंती होने के कारण सभी पार्टियों ने की थी मतदान की तारीख बदलने की मांग
पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। निर्वाचन आयोग द्वारा पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है और अब 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को वोटिंग की जाएगी। इसके पहले चुनाव आयोग द्वारा 14 फरवरी को वोटिंग की तारीख तय की गई थी। हालांकि रविदास जयंती को देखते हुये अलग-अलग राजनीतिक दलों ने चुनाव को टालने की मांग की थी। राजनीतिक दलों की इस मांग को स्वीकार करते हुये चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख बदल दी है।
बता दे की पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह छननी, आम आदमी पार्टी, भाजपा तथा अकाली दल द्वारा चुनाव आयोग से चुनाव टालने की अपील की थी। सभी ने अपील की थी, 16 फरवरी के श्री गुरु रविदासजी की जयंती मनाने के लिए कई लोग बनारस जाते है। ऐसे में वह दो से पाँच दिन पहले से ही निकल जाते है। जिसको ध्यान में रखने की सभी पार्टी ने अपील की थी। मुख्यमंत्री चन्नी ने बताया की 10 से 16 फरवरी के बीच राज्य से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाती के श्रद्धालु बनार्स जा सकते है। ऐसे में मतदान का हो सकता है।
सभी पार्टियों की मांग को देखते हुये चुनाव आयोग ने तारीख बढ़ाने को लेकर एक बैठक बुलाई, जिसमें चुनाव की तारीख बदलने का निर्णय लिया गया। हालांकि मतगणना की तारीख में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। मतदान पहले की तय तारीख 10 मार्च को ही होगा।
Tags: Punjab