मध्यप्रदेश : महिला प्रोफेसर की गुंडागर्दी, लारीवाले का ठेला कार से छू गया तो प्रोफेसर ने फेंके लारी के सारे पपीते
By Loktej
On
मध्यप्रदेश के भोपाल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक महिला प्रोफेसर ने अपनी कार को एक ठेले से छू जाने की वजह से ठेले वाले के सारे पपीते लारी पर से नीचे गिर फेंक दिए।
जानकारी के अनुसार, भोपाल के अयोध्या नगर सुबह एक ठेले वाला फल बेच रहा था। इसी दौरान उसकी लारी सड़क पर खड़ी महिला प्रोफेसर की गाड़ी को छू दिया। बस फिर क्या था महिला प्रोफेसर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने ठेले वाले को सबक सिखाने का फैसला किया और पहुंच गई लारी के पास। इसके बाद महिला प्रोफेसर ने लारी पर से एक के बाद एक पपीते फेंकना शुरू कर दिया।
जब सड़क पर से जाने वाले लोगों ने महिला को रोकने की कोशिश की तो भी उसने किसी की नही सुनी। महिला प्रोफेसर कह रही थी की लारीवाले ने उसका काफी नुकसान कर दिया है। पर जब लोग कहते है कि ऐसा करने के बजाय आप नुकसान के पैसे ले लेते। जिस पर महिला चुपचाप अंदर चली जाती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Tags: Madhya Pradesh