#MadhyaPradesh: फिल्म देखते वक्त बच्चे को फिल्म का कुत्ता इतना पसंद आया कि उसे बाहर निकालने के लिए उसने बल्ले से टीवी फोड़ दी। यह अनोखी घटना जिला मुख्यालय खरगोन से 70 किलोमीटर दूर झिरन्या गांव में हुई है। 8 साल का पीयूष कई दिन से कुत्ता पालने की जिद कर रहा था। pic.twitter.com/0ZkrT3XebC
— Hindustan (@Live_Hindustan) January 10, 2022
कुत्ता बाहर निकालने बच्चे ने बल्ले से TV फोड़ दिया!
By Loktej
On
दुनिया के सबसे वफादार जानवर माने जाने वाले कुत्ते हम सभी को काफी प्रिय होते है। खास तौर पर बच्चों को कुत्ते कुछ अधिक ही पसंद रहते है। उनके साथ खेलना बच्चों को काफी पसंद आता है। कई बच्चे उनके घर पर भी एक पालतू कुत्ता लाने की जिद करते है। हालांकि मध्यप्रदेश के रहने वाले 8 साल के पीयूष की यह जिद कुछ अलग ही तरह की सामने आई। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से 70 किलोमीटर दूर आए एक गाँव में रहने वाले 8 साल को पीयूष को पिछले कई दिनों से घर पर कुत्ता लाने की चाहत थी।
इसी दौरान पीयूष घर पर अपने घर पर फिल्म तेरी मेहरबानियां देख रहा था। फिल्म में अभिनेता जेकि श्रोफ के साथ एक कुत्ते का सीन था। जैसे ही पीयूष ने यह सीन देखा तो उसे वह कुत्ता काफी पसंद आ गया। पीयूष को अब किसी भी हालत में वह कुत्ता चाहिए था। तो पीयूष ने सोचा की यदि टीवी में से किसी तरह यह कुत्ता बाहर आ जाये तो वह इस कुत्ते को रख लेगा। बस फिर क्या था, पीयूष ने टीवी में से कुत्ते को बाहर निकालने के लिए उठाया अपना बल्ला और दे मारा टीवी पर। पीयूष को लगा की शायद इस तरह वह बाहर आ जाएगा।
हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और टीवी टूट गई। हालांकि इस दौरान पीयूष को तो कोई चोट नहीं आई पर टीवी चुर-चूर हो गई थी। पीयूष के पिता मनीष गंगराडे जो की एक होटल संचालक है, उन्होंने बताया कि पीयूष को कई दिनों से कुत्ता चाहिए था और जब उसने टीवी में एक अच्छा कुत्ता देखा तो उसे वह ले लेने कि इच्छा हो आई। इसके लिए वह टीवी फोड़कर उसमें से कुत्ता निकालना चाह रहा था।
Tags: Madhya Pradesh