केरल : टेलीग्राम पर चल रहा था पत्नियों की अदला बदली का घिनौना खेल
By Loktej
On
एक महिला की शिकायत पर सामने आया पूरा मामला
पति पत्नी का रिश्ता सबसे खास रिश्तों में से एक माना जाता है। ये रिश्ता प्यार, विश्वास और समर्पण पर टिका हुआ है पर कुछ लोग ऐसे है जो अपनी हवस के लिए इस रिश्ते की बलि चढ़ाने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही मामला केरल से सामने आया जहाँ कोट्टायम के पास करुकाचल में पुलिस ने सात लोगों की पत्नियों को कथित तौर पर अदला-बदली के सिलसिले में गिरफ्तार किया। पत्नियों के अदला-बदली का घिनौना खेल टेलीग्राम एप के जरिए खेला जा रहा था।
जानकारी के अनुसार इस ग्रुप में 1 हजार से ज्यादा सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति उन्हें उसके साथ जबरन यौन संबंध बना रहा था और उसे किसी अन्य पुरुष के साथ यौन संबंध बनाने के लिए भी मजबूर कर रहा था।
शिकायत की जांच के दौरान गिरोह का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि महिला का पति उसे दूसरे लोगों से संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था। गिरोह के सदस्य टेलीग्राम, मैसेंजर एप आदि के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में रहते थे। आरोपियों को कोट्टायम, अलाप्पुझा और एर्नाकुलम जिलों से गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।