राजस्थान के नागौर के एक गांव में आसमान से गिरा आग का गोला, धमाके के साथ दिखी तेज रोशनी, होटल की सीसीटीवी में कैद हुई घटना pic.twitter.com/xzRX5DKBBm
— chaturesh tiwari (@ChatureshMedia) January 5, 2022
राजस्थान में आधी रात आकाश से गिरा आग का गोला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
By Loktej
On
राजस्थान के नागौर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक होटल के सीसीटीवी में से आकाश में से गिर रहे आग के गोले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आकाश में से आग का गोला गिरने के बाद एक तेज रोशनी के साथ एक ब्लास्ट हुआ था। हालांकि अब तक इसका कोई कारण सामने नहीं आया है की आखिर ऐसा क्यों हुआ था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो राजस्थान के नागौर जिले के बड़ायली गाँव का है। घटना तीन जनवरी रात को 1:37 मिनट का है। जो की होटल की बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। कई लोग इसे आकाश में से गिरने वाली उल्कापिंड कह रहे है। बता दे की अधिकतर उल्कापिंड पृथ्वी में घुसते ही जलकर नाश हो जाती है। काफी कम उल्कापिंड ही जमीन के साथ टकराती है।
Tags: Rajasthan