चुनाव आयोग की बड़ी घोषणा, यूपी के चुनाव में घर बैठे भी वोट दे सकेंगे बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता

चुनाव आयोग की बड़ी घोषणा, यूपी के चुनाव में घर बैठे भी वोट दे सकेंगे बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता

कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी चुनाव पूर्ण करवाने की राजनीतिक पार्टीयोंने की मांग

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने एक बड़ी महत्वपूर्ण घोषणा की। अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा की सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात करने के के बाद उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल के साथ चुनाव कराये जाने की बात पर सहमति जारी की थी। इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही चुनाव में वोटिंग के टाइमिग के बारे में जानकारी देने कहा। 
बता दे की चुनाव आयोग द्वारा जिन राज्यों में मतदान होने वाला है उन देशों में ओमिक्रोन के बढ़ रहे संक्रामण और कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने के लिए सोमवार को बैठक की थी। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा इन सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक जल्द से जल्द करवाने का निर्देश दिया था। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया की सभी दलों और नोडल अधिकारियों से चर्चा करने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के साथ निश्चित समय पर चुनाव करवाने की मांग की। वहीं लोगों ने प्रोटोकॉल के बिना हो रही रैलियों पर अपनी चिंता जताई थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई मुख्य बड़ी बातें इस प्रकार है। 
  • सभी राजनीतिक पार्टियां समय पर विधानसभा चुनाव चाहती है। 
  • सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग से कोविड प्रोटोकॉल के साथ चुनाव करवाने की मांग की है।
  • 5 जनवरी को फाइनल मतदाता सूची जारी होगी।
  • बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर पर ही वोटिंग की सुविधा दी जाएगी।
  • इसके अलावा रैलियों की संख्या और रैलियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को भी नियंत्रित किया जाना चाहिए।
  • यूपी में 52 हजार नए वोटर्स के लिए 11 हजार पोलिंग बूथ बढ़ाए जाएँगे।
  • वोटिंग के लिए 11 दस्तावेज़ मान्य होंगे।