सरकारी स्कूल के मध्याहन भोजन में निकली मरी हुई छिपकली, 80 छात्र हुये बीमार

सरकारी स्कूल के मध्याहन भोजन में निकली मरी हुई छिपकली, 80 छात्र हुये बीमार

इसके पहले तमिलनाडु में भी छात्रों को सड़े हुये अड्डे खिलाये गए होने की घटना आई थी सामने

भारत में लाखों बच्चों को रोजाना सरकारी स्कूलों में मध्याहन भोजन के तहत खाना खिलाया जाता है। बच्चों की सेहत और उनके पोषण के लिए इस योजना के तहत लाखों बालकों को स्कूल में ही बना खाना खिलाया जाता है। हालांकि कई बार इसमें लापरवाही के मामले भी सामने आते है। कुछ ऐसा ही कर्नाटक के हावेरी जिले के एक सरकारी स्कूल में देखने मिला। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के हावेरी जिले के एक गांव के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को दिए गए खाने में मरी हुई छिपकली मिली और यह खाना खाने से करीब 80 बच्चे बीमार पड़ गए। खाने से बीमार हुये बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, बाद में सभी को छुट्टी दे दी गई क्योंकि कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं था।
जिला प्रशासन द्वारा स्कूल को उसकी इस लापरवाही के लिए नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी तमिलनाडु की, एक सरकारी स्कूल में बच्चों को सड़े हुए अंडे भोजन में दिया गया था, जिसमें कीड़े भी पड़ चुके थे।