Karnataka: Dead lizard found in mid-day meal served at government school; 80 students fall sick @kitaab31 @BSBommai #MidDayMeal @Suraj_Suresh16 @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/J31VwM0Rqy
— India Ahead News (@IndiaAheadNews) December 28, 2021
सरकारी स्कूल के मध्याहन भोजन में निकली मरी हुई छिपकली, 80 छात्र हुये बीमार
By Loktej
On
इसके पहले तमिलनाडु में भी छात्रों को सड़े हुये अड्डे खिलाये गए होने की घटना आई थी सामने
भारत में लाखों बच्चों को रोजाना सरकारी स्कूलों में मध्याहन भोजन के तहत खाना खिलाया जाता है। बच्चों की सेहत और उनके पोषण के लिए इस योजना के तहत लाखों बालकों को स्कूल में ही बना खाना खिलाया जाता है। हालांकि कई बार इसमें लापरवाही के मामले भी सामने आते है। कुछ ऐसा ही कर्नाटक के हावेरी जिले के एक सरकारी स्कूल में देखने मिला।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के हावेरी जिले के एक गांव के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को दिए गए खाने में मरी हुई छिपकली मिली और यह खाना खाने से करीब 80 बच्चे बीमार पड़ गए। खाने से बीमार हुये बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, बाद में सभी को छुट्टी दे दी गई क्योंकि कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं था।
जिला प्रशासन द्वारा स्कूल को उसकी इस लापरवाही के लिए नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी तमिलनाडु की, एक सरकारी स्कूल में बच्चों को सड़े हुए अंडे भोजन में दिया गया था, जिसमें कीड़े भी पड़ चुके थे।